निर्मली. नगर पंचायत के वार्ड 3 स्थित राजद कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद ने की. बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि केंद्र के इशारे पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें साजिश के तहत असली मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं. इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजद इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करता है. नगर अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बच्चा कहे जाने पर एतराज जताया. बैठक को पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश महासचिव अरुण यादव, बिहार प्रभारी मंडल अविनाश आनंद, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विद्याभूषण, जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव, जिला महासचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेश्वर कामत, सत्यनारायण मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर सत्यनारायण यादव, संजय यादव, विजय यादव, नीतीश यादव, रामकृष्ण ठाकुर, मनोज साफ, राजेन्द्र कामत, चंद्रमोहन कामत, राम आशीष यादव, यशोधर यादव, भुल्ला यादव, सिकेन्द्र यादव, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है