सरायगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का अभियान प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को चांदपीपर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने स्वयं फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंपते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया. विधायक ने बीएलओ रणविजय कुमार और नीतीश कुमार को निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण से संबंधित फार्म और पुरानी मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समय रहते अपने दस्तावेज जमा करें. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, और यह जरूरी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे स्वयं फॉर्म भरें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. बीएलओ रणविजय कुमार और शिक्षक नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 11 प्रकार के दस्तावेजों के आधार पर योग्य नागरिकों की पहचान की जा रही है. इनमें जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक, डाकघर की पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है