प्रतिनिधि, सुपौल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने हजारों शिक्षकों को नियमावली के अनुरूप पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाना था. पांच माह बीत जाने के बाद भी अभी तक वेतन निर्धारण का कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिस वजह से कम वेतन उठाने के लिए शिक्षक विवश हैं. हालात बद से बद्तर होते जा रहा है, विभाग गहरी नींद में सोयी हुई है. कुछ विशिष्ट शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिल पाया है. कहा कि जीओबी मद से अच्छादित सैकड़ों शिक्षकों के तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है. कहा कि जल्द ही सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान, एरियर भुगतान, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति सहित सभी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है