24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर बनकर करेंगे समाज की सेवा -गौतम

प्रथम प्रयास में नीट में मिली सफलता

– प्रथम प्रयास में नीट में मिली सफलता राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी ललित कुमार यादव के पुत्र गौतम कुमार ने नीट परीक्षा 2025 में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर के न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव को बढ़ाया है. गौतम की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार को उनके आवास पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में शिक्षक नेता सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सिकेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षाविद प्रो डीएन यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, जागरण क्लब के अध्यक्ष उमाकांत यादव, सचिव लंकेश्वर यादव, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण ने गौतम कुमार को फूलों की माला पहनाकर और शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया. सिकेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गौतम ने अपने पहले ही प्रयास में नीट जैसी प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि ढृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. गौतम की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी. गौतम के पिता ललित कुमार यादव और माता रंजू रानी ने पुत्र की इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि इस सफलता में गौतम के शिक्षकों और परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने समारोह में आए सभी अतिथियों का मुंह मीठा कराकर आभार जताया. गौतम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से आज उन्हें स्नेह और सम्मान मिला है उसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे एक अच्छे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे और अपने क्षेत्र का नाम आगे भी रोशन करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel