वीरपुर. वीरपुर बलुआ मुख्य पथ (एसएच 91) पर शनिवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान छातापुर प्रखंड के लालगंज तिलाठी निवासी प्रमिला देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रमिला देवी अपने पति प्रमोद दास के साथ बाइक से बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान विशनपुर चौधरी के समीप अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. हादसे में प्रमिला देवी को सिर में गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ दानिश की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. सिर और मुंह से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया था. हालांकि, महिला के पति प्रमोद दास उसे उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाने के लिए रिश्तेदारों के आने का इंतजार करते रहे, जिससे समय निकलता गया और प्रमिला देवी ने दम तोड़ दिया. डॉ दानिश ने बताया कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी और अत्यधिक खून बह रहा था. हमने रेफर कर दिया था, लेकिन समय पर आगे की चिकित्सा नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई. घटना के बाद वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है