– बेटियों ने गला दबा हत्या की जतायी आशंका छातापुर. थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर 02 स्थित महादलित बस्ती में मंगलवार की देर रात 55 वर्षीया एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. बुधवार की सुबह महिला का शव आंगन के गड्ढे में पाया गया. मृतक महिला की पहचान महेंद्र सरदार की पत्नी बुचिया देवी के रूप में हुई है. बुचिया देवी घर में अकेली रहती थी, उसके पति व पुत्र रोजी रोजगार के लिए प्रदेश में रहते हैं. सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की चार पुत्री बुधवार को अपने मायके पहुंची. इसके अलावे मृतका के रिश्तेदार भी पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मृतका के बाहर रह रहे पति व पुत्र को दी गई. जानकारी के बाद पति व पुत्र दोनों घर आने के लिए चल चुके हैं. मृतका की पुत्री कविता देवी, सविता देवी, ममता देवी, सोनी देवी आदि ने बताया कि उसकी मां घर में अकेली रहती थी. पिता महेंद्र सरदार धन रोपनी के लिए पंजाब गये हुए हैं. भाई सुशील सरदार गुडगांव में मजदूरी करता है. बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी बहन मायके आयी हैं. बताया कि सारी के पल्लू से गला दबाकर हत्या की गई है. शव के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के कई निशान देखे गए हैं. पुत्री कविता देवी ने बताया कि मंगलवार रात सवा 11 बजे तक मां से मोबाइल पर बात हुई थी. आस पड़ोस के लोगों ने बताया है कि बस्ती में किसी के घर बर्थडे पार्टी थी और देर रात तक डीजे बज रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात ने पिछवाडे़ से आंगन में प्रवेश कर उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर शव को आंगन स्थित गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने मौके से मां का मोबाइल भी जब्त किया है. बताया कि मौके पर पुलिस से हत्यारे का पता लगाकर उसे सख्त सजा दिलाने की मांग की गई है. इस संदर्भ में पुलिस अंचल निरीक्षक सुनील कुमार पासवान ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है. एफएसएल की टीम को स्थल पर बुलाया गया था. डॉग स्क्वायड दल भी पहुंची है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है