त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 09 में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. जख्मी महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ संजीव कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि पुत्री प्रियंका मोबाइल चार्ज में लगा रही थी कि इसी क्रम में वह करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड 09 निवासी विशुनदेव सरदार का 27 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है