26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली विवाद में महिला को गोली मार किया जख्मी

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है

छातापुर. थानाक्षेत्र के कटहरा पंचायत में बुधवार अपराह्न मामूली विवाद में एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. खेत में मकई का ठठरी को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद में गोली चली है. जख्मी महिला 35 वर्षीय रंजू देवी वार्ड नंबर 10 निवासी गजेंद्र साह की पत्नी है. जिसे जख्मी अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डॉ सुस्मिता अर्चना ने बताया की गोली लगने से उसका दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. जानकारी के थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और घटना को लेकर आवश्यक पूछताछ की गई. जख्मी महिला के पति गजेंद्र साह ने बताया उनकी पत्नी अपने खेत में जलावन ( मकई का ठठरी) जमा कर समीप में घास काट रही थी. उसी क्रम में वार्ड नंबर 12 की कुछ महिलाएं पहुंची और जलावन उठाने लगी. नजर पड़ने पर उसकी पत्नी वहां पहुंची और जलावन लेने से मना करने लगी. जिसपर दोनों के बीच कहासुनी और नोक-झोंक हो रही थी. इसी बीच वार्ड नंबर 12 की एक महिला ने मो शौकत पिता मो तजमुल को फोनकर बुला लिया. कुछ देर बाद आनन फानन में मो शौकत पहुंचे और उनकी पत्नी रंजू देवी और पुत्र पवन कुमार की ओर गोली चला दिया. बेटे को बचाने में उनकी पत्नी के दाहिने हाथ में गोली लगी है. बताया कि गोली चलाने वाला शख्स अपराधी प्रवृति का है और इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया है. एसपी आरएस सरथ ने कहा कि घटना संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष को आरोपित की गिरफ्तार का निर्देश दिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel