26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार तो महिलाओं को मिलेगा 2500 महीना : रंजीत रंजन

सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है

सुपौल. कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव, महिला सशक्तीकरण, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने सुपौल को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यहां के लोगों से उनका तीन दशक से अधिक का आत्मीय जुड़ाव है. सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने माई-बहिन योजना की घोषणा करते हुए बताया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य की हर महिला को प्रतिमाह 2500 की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक घर तक जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. मुजफ्फरपुर की हालिया घटना को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाएं, मां-बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी सरकार की विफलताओं को उजागर किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता, प्रो रंजीत मिश्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण गुप्ता, मिन्नत रहमानी, अनोखा देवी सहित अन्य मौजूद थी. सांसद ने जानकारी दी कि 12 जून को कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रोजगार कार्यालय तक जाएगा. उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकार को जागरूक करने का प्रयास है कि जनता अब जवाब चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel