सुपौल. राघोपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराही पंचायत के वार्ड नंबर 11 रामपुर गांव में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन व वन स्टॉप सेंटर की टीमों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया और महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सहायता, कानूनी सलाह, सामाजिक सुरक्षा, काउंसलिंग, एवं आवश्यक पुनर्वास सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व और इसके लाभों की भी जानकारी दी गई. संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं को साझा करते हुए योजनाओं से जुड़ने की रुचि दिखाई. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है