राघोपुर प्रखंड स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को महिला न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अमरदीप कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो जमील अनवर उर्फ टुन्ना ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला कोऑर्डिनेटर जितेश मिश्रा तथा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिला कोऑर्डिनेटर ज्योति खन्ना रही. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित माई-बहन मान योजना की विस्तार से जानकारी दी गई. वक्ताओं ने बताया कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो प्रत्येक जरूरतमंद महिला को प्रतिमाह 2,500 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेश मिश्रा ने कहा, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां महिलाओं की सामाजिक भागीदारी और बराबरी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. बिहार में भी हम इसी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं. महिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर ज्योति खन्ना ने कहा, माई-बहन मान योजना के माध्यम से कांग्रेस पार्टी हर गरीब, शोषित और वंचित महिला चाहे ग्रामीण हों या शहरी को आर्थिक संबल प्रदान करने का वादा करती है. यह राहुल गांधी के अंत्योदय और महिला सशक्तिकरण की सोच का हिस्सा है. कार्यक्रम में निर्मली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजार नजर, जियाउद्दीन, अजय मंडल, सूरज साह, सूरज सिंह, गोलू समेत दर्जनों महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है