बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर दिया बल सुपौल. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को 11 साल बेमिसाल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने की. जिलाध्यक्ष श्री ऋषिदेव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का नारा है पहले बूथ जीतो, तभी चुनाव जीतो. यह हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक और बेमिसाल बताते हुए कहा कि इन वर्षों में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की भूमिका है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए नव-नियुक्त प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनाई है. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर से लेकर रेकांग पीओके तक विश्व की सबसे ऊंची पर्वतीय रेल पुल का निर्माण कर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त कर भारत ने सख्त संदेश दिया है कि भविष्य में भारत की ओर आंख उठाने वालों की आंखें फोड़ दी जाएंगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान की बात करने वाले भूल जाते हैं कि उनके ही पूर्ववर्ती नेताओं ने संविधान का उल्लंघन किया था, चाहे वह राष्ट्रपति शासन के दुरुपयोग का मामला हो या सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को लोकसभा से खारिज कराने की बात हो. कार्यक्रम में पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, रामकुमार राय, प्रदीप सिंह मुन्ना, दिलीप कुमार सिंह, राजेश्वर विश्वास, अर्चना मेहता, सुरेंद्र नारायण पाठक, रणधीर ठाकुर, अशोक शर्मा, श्याम पौद्दार, रंजू झा, जगदीश प्रसाद यादव, प्रो बैजनाथ भगत, पिंटू मंडल, मो जहीर, अनिल जायसवाल, विमलेंदू ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है