24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीरो डोज बच्चों के टीकाकरण को ले अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में बसंतपुर जीविका बीपीएम ऋतु कुमारी भी मौजूद थी

वीरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में गावी परियोजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें एएनएम, आशा फैसिलेटटर ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बसंतपुर डॉ अर्जुन कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम में बसंतपुर जीविका बीपीएम ऋतु कुमारी भी मौजूद थी. आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी ने बताया कि सभी सेविकाओं को घर- घर विजिट करने का निर्देश दिया, ताकि गृह भ्रमण करने से जीरो डोज के बच्चों की संख्या को कम किया जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी ने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र का सर्वे रजिस्टर पूरी तरह से अद्यतन कर लें. सर्वे रजिस्टर से ड्यू लिस्ट तैयार करें. उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटटर एवं एएनएम को गांव का गृह भ्रमण करने और लोगों को जागरूक करने को कहा. बताया गया कि बसंतपुर में लगभग 582 बच्चे जीरो डोज के हैं. जिनकी उम्र 01 वर्ष से अधिक है. उन्हें पेनतावालेंट का कोई भी टीका नहीं पड़ा है. जरूरत है हमें इन बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराए. इस अवसर पर नागेश्वर प्रसाद, शिवानी देव, विवेक रंजन, रामविलास पंडित, रवि कुमार, अविनाश कुमार, सुशील कुमार, बिपिन ठाकुर व आईसीडीएस के सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel