– सार्वजनिक धर्मशाला में एक दिवसीय सत्संग का किया गया आयोजन छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में रविवार को निरंकारी मिशन के द्वारा एक दिवसीय भव्य सत्संग का आयोजन किया गया. आस्था और उल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महात्मा व बरौनी जोन के क्षेत्रीय संचालक सचिद्दानंद समदर्शी जी शामिल हुए. श्री समदर्शी के सानिध्य में आयोजित सत्संग की शुरुआत गुरु वंदना से की गई. संत निरंकारी सेवादल शाखा छातापुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई महात्मा, मुखी व सेवादल के सदस्य के अलावे अध्यात्म प्रेमी शामिल हुए. इस अवसर पर आगुन्तकों के लिए जलपान व भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई थी. मुख्य महात्मा श्री समदर्शी ने फरमाया कि जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ज्ञान जरूरी है. कहे ””हरदेव”” कि पहले ईश्वर की पहचान जरूरी है, अर्थात जिस भगवान या देवी-देवता की पूजा या भक्ति कर रहे है. उसका ज्ञान होना आवश्यक है. जब हम इस परम सत्ता को जान लेते हैं तो हमारी भक्ति और भी अधिक सार्थक और गहरी हो जाती है. प्रभु की पहचान के बिना पूजा पाठ सब अधूरा है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि ईश्वर निरंकार और साकार दोनों स्वरूपों में हमारे अंग संग रहा करते है. कहा कि भक्ति का अर्थ है भगवान के निज स्वरूप को जान लेना. वही मुखी महात्मा सुधीर मालाकार ने कहा कि उसको न अंधा कहिए जो आंखों से बेनूर है, अंधा उसको जानिए जो प्रभु दर्शन से दूर है. अर्थात जिन्हें आंख नहीं उसे अंधा मत कहिए, आंख रहते हुए भी जिन्हें प्रभु के दर्शन नहीं हो पाया वास्तविक में अंधा वहीं है. प्रभु का दर्शन प्राप्त करना ही जीवन का एक मात्र उद्देश्य है. सेवादल इंचार्ज राजकुमार निषाद ने कहा कि सेवा और समर्पण ही जीवन का आधार है. कहा कि ब्रह्म ज्ञान के बिना अधूरी है, कार्यक्रम में महात्मा जयकृष्ण यादव, भूपेंद्र यादव (मुखी), अरविंद कुमार (इंचार्ज ), अनमोल यादव, लालमोहन यादव, कुलदीप कुमार, सिकंदर यादव, डॉ संजीव कुमार, मीरा देवी, महात्मा धीरेन्द्र मालाकार, संजय कुमार, अशोक मंडल, राहुल मालाकार,आयुष कुमार, बैजू कुमार, शशिकांत कुमार, विकास कुमार, दिव्यांशु कुमार, यश कुमार, रोहित कुमार, रुपा देवी, सुशीला देवी, गुंजन देवी, कंजू देवी, रीता देवी, रेखा देवी, निकेता कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनाली कुमारी, पुष्पलता कुमारी, अनूभा कुमारी, निधि कुमारी, नेहा कुमारी , आरती कुमारी, नितु यादव सहित दर्जनों सेवादार व धर्म प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है