26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद के दौरान युवक ने ताना कट्टा, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

आरोपित युवक की पहचान स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार मुखिया के रूप में हुई है

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत स्थित धर्मपट्टी वार्ड नंबर 01 में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीन मापी के दौरान एक युवक ने दूसरे पक्ष पर कट्टा तान दिया. घटना में नारायण मेहता बाल-बाल बच गए. आरोपित युवक की पहचान स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रकाश मुखिया के पिता रामकिशुन मुखिया और नारायण मेहता के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इस विवाद के निपटारे के लिए शुक्रवार को अमीन द्वारा भूमि मापी की प्रक्रिया शुरू की गई थी. सुबह से ही मापी का कार्य चल रहा था, तभी प्रकाश मुखिया ने मौके पर पहुंचकर मापी का विरोध किया और अचानक अपनी कमर से कट्टा निकालकर नारायण मेहता पर तान दिया. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सूझबूझ और साहस दिखाते हुए आरोपित को पकड़ लिया और एक पीलर से रस्सी के सहारे बांध दिया, ताकि वह भाग न सके. इसके बाद घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसआई जैनेंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से एक लोडेड कट्टा व छह कारतूस बरामद हुआ है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से आया और क्या इस प्रकरण में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel