छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत वार्ड 04 स्थित राम टोला में शुक्रवार की रात छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों व एक भतीजे को गोली मार दी. इस घटना में डॉ सुशील कुमार राम, सुनील कुमार राम व गुड्डू कुमार राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे तीनों लोगों को सीएचसी छातापुर ले गया. सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ शशि शंकर ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में डॉ सुशील की मौत हो गयी. दो घायलों का उपचार जारी है. परिजनों के अनुसार शौचालय जाने को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना हुई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गोलीबारी को अंजाम देकर घर के पीछे झाड़ी में छुपे चंदन कुमार राम को ग्रामीणों के निशानदेही पर जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी छातापुर में उसका चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है, पर घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो पायी है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक डॉ सुशील की पत्नी रंभा देवी व बेटियों की चीख पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार डॉ सुशील फिजियोथेरेपिस्ट थे. घर पर ही क्लिनिक चलाकर मरीजों का उपचार करते थे. वहीं जख्मी सुनील कुमार राम प्राथमिक विद्यालय माधोपुर काजी टोला में प्रभारी एचएम हैं और उनके पास बीएलओ की जिम्मेदारी भी है. कहते हैं एसडीपीओ त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि गोलीकांड से पूर्व पुलिस के द्वारा यदि लापरवाही हुई है, तो इसकी गंभीरता से जांच की जायेगी. तीन घायलों में एक की मौत की सूचना है. दो जख्मी इलाजरत हैं. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. —————————————– पिता को लहुलुहान देख बेटियां हुईं आक्रोशित, आरोपित चाचा की लात-घूसों से जमकर की पिटाई मृतक डॉ सुशील की पत्नी रंभा देवी, मां उर्मिला देवी समेत अन्य रिश्तेदारों की मानें, तो पिता स्व सुख सागर राम के बनाये गये दो शौचालयों का सभी भाई उपयोग करते थे. एक शौचालय को हत्यारोपित चंदन निजी उपयोग के लिए ताला लगाकर रखता था. शिक्षक सुनील की पत्नी शुक्रवार की सुबह खुले शौचालय में गयी थी, जहां उसकी चंदन की पत्नी से तीखी बहस हो गयी. इसके बाद चंदन हथियार लहराते हुए भाईयों को गोली मारने की धमकी देने लगा. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस हथियार लहराने वाले चंदन की बाइक को कब्जे में लेकर थाना लेती गयी. पर माहौल तनावपूर्ण रहने के बावजूद चंदन की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार नहीं किया. इसी बीच चंदन ने योजनाबद्ध तरीके से बच्चों के साथ अपनी पत्नी को मायके भेज दिया. घटना को अंजाम देने के लिए वह आस पास कहीं छुपा रहा. प्लानिंग के तहत चंदन बाद में घर पहुंचा और हथियार लेकर दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा. इस बीच माहौल को शांत करने पहुंचे दोनों बड़े भाइयों और एक भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी होकर जमीन पर गिरे पिता को देखकर बेटियों का आक्रोश फूट पड़ा. रोती-चिल्लाती बेटियों ने गोलीकांड करने वाले चाचा चंदन की जमकर धुनाई कर दी. मां ने कहा, हत्यारे पुत्र को मिले फांसी की सजा गोलीकांड से आहत मृतक डॉ सुशील की मां उर्मिला देवी ने कहा कि आरोपित पुत्र चंदन की फांसी से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है. चंदन को मौत की सजा होने के बाद जमीन बेचकर उसके बच्चों की शादी वह खुद कराएंगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उसने मामूली विवाद में बडे़ भाइयों एवं भतीजे को गोली मारी है उसे माफी नहीं दी जा सकती है. बताया कि चंदन मनबढ़ु प्रवृति का है और जमीन बेचकर उसने हथियार खरीदा था. आये दिन वह और उसकी पत्नी परिवार में विवाद करते रहते हैं. एक साल पूर्व चंदन ने भाईयों के दरवाजे पर चढ़कर गोली चलायी थी. संयोगवश उस समय गोली दीवार पर लगी थी. उस घटना में वह जेल भी गया था. परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. घटना से पूर्व शाम में पहुंची पुलिस यदि तत्काल चंदन को गिरफ्तार कर लेती, तो शायद गोलीकांड नहीं होता. तनावपूर्ण माहौल के बीच पहुंची पुलिस सिर्फ चंदन की बाइक को जब्त कर थाने लौट गयी. पुलिस ने चंदन की खोजबीन नहीं की. बताया कि मृतक डॉ सुशील चार भाईयों में सबसे बड़े थे. उन्हें छह पुत्री बंदना, खुश्बु, गुंजन, प्रियंका, अर्चना व अंशु प्रिया के अलावे एक 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है. एक पुत्री का विवाह हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है