24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गश्ती के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जब उसे रोका और पूछताछ की, तो वह बाइक के मूल कागजात नहीं दिखा सका

वीरपुर. भीमनगर थाना पुलिस ने बुधवार संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सहरसा चौक पर एक चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान धीरेन्द्र कुमार, निवासी मदुरा गांव, नरपतगंज प्रखंड, जिला अररिया के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नियमित संध्या गश्ती के दौरान एक व्यक्ति बाइक पर पार्सल लेकर सहरसा चौक से गुजर रहा था. पुलिस टीम ने जब उसे रोका और पूछताछ की, तो वह बाइक के मूल कागजात नहीं दिखा सका. डिक्की की तलाशी और नंबर प्लेट की जांच में सामने आया कि बाइक की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की गई थी. नंबर प्लेट अररिया जिले की पाया गया, जबकि युवक इसे सुपौल जिले का बता रहा था. पूछताछ में युवक के जवाब संदेहास्पद और असंतोषजनक पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही बाइक को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थाना पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी से संबंधित अन्य की भी जांच की जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel