सुपौल. विमान हादसे को लेकर देशभर में जहां शोक की लहर है, वहीं इसके विरोध में युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उड्डयन मंत्री का पुतला दहन कर केंद्र सरकार की विमानन नीतियों पर कड़ा सवाल उठाया गया. लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि जब सड़कों पर 10-15 साल पुराने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाती, तो 20-25 साल पुराने विमान उड़ान क्यों भर रहे हैं. कांग्रेस नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उड्डयन मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेत्री ज्योति खान ने इसे एक बेहद दर्दनाक हादसा बताते हुए केंद्र सरकार से सभी पुराने विमानों को तत्काल बदलने और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा सुविधा देने की मांग की. मौके पर मो इस्लाम, गोनर पासवान, उमेश सदा, दिनेश सदा, मानस कुमार झा, रामावतार, कंचन देवी, प्रमिला देवी, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है