सुपौल. समाहरणालय मुख्य द्वार पर शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैरिया मंच मार्ग से सीधे मरौना को जोड़ दिया जाए तो लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. वर्तमान समय में लोगों को मरौना जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. कहा कि वीणा एकमा पंचायत में रेलवे जमीन पर बसे कई गरीब परिवारों को खाली करने का नोटिस दिया गया है. जबकि उनके पास अन्य कोई आश्रय नहीं है. प्रदर्शन में मनोज कुमार, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, शत्रुघ्न सादा, मनोहर पासी, सुखदेव राम, रामचंद्र राम, फूल कुमार, संगीता कुमारी, बबीता देवी, सुनीता देवी, कंचन कुमारी, जवाहर रजक, मो इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है