– ढाई घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जाम रखा एनएच 27 व एनएच 106 राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार स्थित करजाईन रोड पर बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सिमराही वार्ड नंबर 04 निवासी भगवान पूर्वे के पुत्र भोला पूर्वे के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोला पूर्वे अपनी स्कूटी से जेपी चौक से करजाईन रोड की ओर जा रहा था. वह अपनी लेन में सुरक्षित ढंग से वाहन चला रहा था कि तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने अचानक ओवरटेक करते हुए नियंत्रण खो दिया और सीधा स्कूटी से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि भोला का सिर क्रेन के पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना में शामिल क्रेन को जब्त कर करजाईन रोड को जाम कर दिया. कुछ ही देर में जेपी चौक स्थित एनएच 27 व एनएच 106 के चौराहे को भी जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की कर रहे थे मांग गुस्साए लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राघोपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. बाद में वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश, करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचे और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात को बहाल कराया गया. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक भोला पूर्वे अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके असमय निधन से पूरे परिवार पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है. हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया है और प्राप्त आवेदन के आधार पर क्रेन चालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है