त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज–जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डपरखा वार्ड संख्या 25 स्थित पेट्रोल पंप के समीप कचरा ढोने वाले नगर परिषद के वाहन व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल के समीप एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कचरा वाहन के चालक एवं उस पर सवार वर्कर को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों उस समय नशे की हालत में थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छातापुर थाना क्षेत्र के झकारगढ़ गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार अपनी बहन मनीषा कुमारी को लेकर बाइक से मधेपुरा पीजी की परीक्षा दिलाने जा रहा था. इसी दौरान डपरखा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे कचरा वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे अभिषेक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. नगर परिषद के वाहन को लेकर आक्रोश भी देखा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है