25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी, चिराग और कुशवाहा नहीं देंगे दही- चूड़ा का भोज, मुकेश सहनी शरद यादव के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Dahi Chuda Bhoj 14 जनवरी को राबडी आवास पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित चुडा- दही भोज कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

Dahi Chuda Bhoj. समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन के बाद तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की ओर से 14 और 15 जनवरी को आयोजित दही-चूड़ा भोज (Dahi Chuda Bhoj)कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शरद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव जी के असामयिक निधन के कारण 14 जनवरी को राबडी आवास पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित चुडा- दही भोज कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसी प्रकार जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की ओर से भी मकर सांक्रांति पर आयोजित चूड़ा दही के भोज को रद्द कर दिया गया है. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की ओर से 15 जनवरी को आयोजित चूड़ा दही कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शरद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सहनी शुक्रवार को वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बताते चलें कि शरद यादव का अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव में होगा.

राजद के राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव ने कहा कि समाजवादी नेता शरद यादव मेरे राजनीतिक अभिभावक थे. उनके निधन से गहरा आघात लगा है. पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बिनू यादव कहा कि भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. उन्होंने शरद यादव के दिल्ली स्थित घर पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel