22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल, तेजस्वी यादव ने बुलाई विधायक दल की बैठक, मांझी ने जारी किया व्हिप

बिहार में सियासी हलचल तेज है. जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने जहां अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है. वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने राजद विधायक दल की बैठक बुला ली है. कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है.

पटना. बिहार में एनडीए की नयी सरकार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना है. 12 फरवरी को सदन में फ्लोर टेस्ट है. इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने जहां अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है. वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने राजद विधायक दल की बैठक बुला ली है. कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है तो वहीं बीजेपी के विधायक प्रशिक्षण शिविर के बहाने दो दिनों तक बोधगया के प्रवास पर रहेंगे. जेडीयू ने भी अपने विधायकों को भोज और विधानमंडल दल की बैठक के बहाने पटना तलब कर लिया है. जेडीयू के विधायक भी दो दिनों तक नीतीश की निगरानी में रहेंगे.

विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत

दरअसल, नीतीश कुमार की सरकार को सदन में दलीय गणित के अनुसार बहुमत मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार खेला होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में हर दल अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत है. फ्लोर टेस्ट से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

मांझी की पार्टी ने कर दी व्हिप जारी

चार विधायकों के बल पर बिहार की सत्ता में शामिल हुई हम भी फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने अपने सभी विधायकों को 12 फरवरी को सदन में रहने को कहा है. इसको लेकर हम ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. मांझी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे कुर्सी की लालच में किसी के साथ घोखा नहीं कर सकते हैं. वे और उनकी पार्टी मजबूती से सरकार के साथ सरकार के साथ खड़ी है.

Also Read: फ्लोर टेस्ट से पहले आज बोधगया कूच करेंगे BJP विधायक, नीतीश कुमार ने जदयू MLA को पटना बुलाया

राजद ने बुलाई विधायक दल की बैठक

उधर, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बड़े खेल की बात कहने वाले तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक बुला ली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विधायकों को गुरुमंत्र दे सकते हैं. आरजेडी के विधायकों की शनिवार को 3 बजे से तेजस्वी यादव के आवास पर मीटिंग होगी. अगले दो दिनों तक सभी आरजेडी विधायक पटना में ही रहेंगे. बैठक में आने वाले नेताओं के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई है. लालू प्रसाद भी बैठक को संबोधित करेंगे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी की रणनीति की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel