23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र : अग्निपथ योजना पर विपक्ष का हंगामा, 43,775.2315 करोड़ का रखा गया अनुपूरक बजट

Mansoon session: बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को अग्निपथ योजना पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही वामपंथी दलों के विधायकों ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार विरोध किया

बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को अग्निपथ योजना पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही वामपंथी दलों के विधायकों ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार विरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया और संबोधन शुरू किया.हंगामे के बीच 43,775.2315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट रखा गया.

विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की शुरुआत में विधानसभा के इतिहास और मौजूदा क्रियाकलापों की चर्चा से की. उन्होंने कहा कि इस बार सदन में उत्कृष्ट विधायक चुनने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसलिए सभी को इसमें सुझाव देना चाहिए. अध्यक्ष के संबोधन के बाद अभ्यासी सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी और कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया गया.

इसके बाद विधानसभा में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत विधायकों को रखा गया.सदन में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट भी रखा गया. वित्त वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक से संबंधित प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी तहत प्रस्तावित 43,775.2315 करोड़ की राशि में से वार्षिक स्कीम मद में 25,765.9789 करोड़ रुपये, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 17,954.7428 करोड़ रुपये और केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 54.5098 करोड़ रुपये दिये गए हैं. इसके बाद अध्यक्ष ने सोमवार 11:00 बजे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.उल्लेखनीय है कि मौजूदा सत्र में 27 और 28 जून को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे। 29 जून को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा, जिसपर सरकार उत्तर देगी.30 जून को गैर सरकारी संकल्प विधान मंडल में पेश किये जायेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel