27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पर्यटन स्थलों की बदलेगी सूरत, मिलेंगी ये खास सुविधाएं, जानिए सरकार का प्लान

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति को सात सेक्टरों में बांटा गया है. इसके जरिए पर्यटन स्थलों पर होटल, रेस्तरां और रिसॉर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान भी देगी.

Bihar Tourism: बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ-साथ छोटे टुरिस्ट डेस्टिनेशन की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. सरकार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नई पर्यटन नीति भी बनाई गई है, जिसके लागू होते ही कई प्रकार की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. बिहार की इस नई पर्यटन नीति को उद्योग विभाग ने मंजूरी दे दी है. इस नीति को अभी कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. इस नीति के तहत पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा.

पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान देगी सरकार

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति को सात सेक्टरों में बांटा गया है. इसके जरिए पर्यटन स्थलों पर होटल, रेस्तरां और रिसॉर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान भी देगी. इतना ही नहीं, अगर कोई पहले से बने होटल को फोर स्टार होटल में तब्दील करना चाहता है तो उसे भी मदद दी जाएगी. इस नीति में राजमार्गों के किनारे पर्यटक सुविधाओं के विकास, कैंपिंग साइट और साहसिक खेलों जैसी सुविधाओं के लिए भी सहायता का प्रावधान किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 64 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. इन पर्यटन स्थलों के आसपास के स्थलों का भी विकास किया जाएगा.

इन सुविधाओं को किया जाएगा विकसित

बिहार में सबसे ज्यादा पर्यटक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आते हैं. लेकिन राज्य सरकार अब इको टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, साहसिक (एडवेंचर) पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन आदि को बढ़ावा देने की भी योजना बना रही है. इसके लिए वह वेलनेस और योग केंद्र का निर्माण, रिवर क्रूज़ संचालन, थीम पार्क, मनोरंजन क्षेत्र, गोल्फ कोर्स यूनिट, पर्यटक बसें और मनोरंजन पार्क संचालित करने वालों को सहायता प्रदान करने पर भी विचार कर रही है.

  • राज्य के जिन स्थलों पर पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी उसमें नालंदा-बोधगया के पर्यटन स्थलों के अलावा

  • बेगूसराय में कांवर झील और जयमंगलागढ़

  • जहानाबाद में वानावर की पहाड़ी, बीबी कमाल का मकबरा और बराबर गुफा

  • मुंगेर में भीम बांध और मुंगेर किला

  • सारण में आमी दरबार, चिरांद और हरिहर क्षेत्र

  • पूर्वी चंपारण में केसरिया, अरेराज, ओरवेल जन्मस्थली और लेक टाउन

  • मधेपुरा में सिंहेश्वर स्थान

  • पश्चिमी चंपारण में लौरिया नंदनगढ़ और भितिहरवा गांधी आश्रम

  • रोहतास में धुआं कुंड, रोहतास गढ़ किला, मांझर कुंड जलप्रपात, तुतला भवानी झील, कशिश वाटरफाल, शेरशाह का मकबरा, इंद्रपुरी डैम

विभिन्न सुविधाओं के लिए अलग-अलग लागत मूल्य

नई पर्यटन नीति के तहत विभिन्न पर्यटकीय सुविधाओं को विकसित करने के लिए अनुदान दिए जाएंगे. इसके लिए अलग-अलग लागत मूल्य तय किए गए हैं. इन पर्यटक स्थलों पर जो सुविधाएं विकसित की जाने हैं उनमें होटल और रिसॉर्ट के अलावा वेलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, थीम पार्क, इंटरटेनमेंट जोन, साउंड एंड लाइट शो जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

कितना मिलेगा अनुदान?

पर्यटकीय सुविधा विकसित करने के लिए 30 करोड़ रुपये तक का अनुदान देने की योजना है. जिसके तहत दस करोड़ तक की परियोजना पर अधिकतम दो करोड़ या 30 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा. वहीं 50 करोड़ तक की परियोजना पर यह अनुदान 7.5 करोड़ या 25 फीसदी होगा. इसके अलावा 50 करोड़ से ऊपर की परियोजना पर अधिकतम 15 करोड़ या 25 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. वहीं, राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल जैसे गया, बोधगया, नालंदा, राजगीर, वैशाली, वाल्मीकिनगर में सुविधाएं विकसित करने पर 5 अतिरिक्त अनुदान दिए जाने का प्रावधान है.

Also Read: Bihar Tourism: झरनों के साथ धार्मिक स्थलों का भी उठाना है लुत्फ, तो आयें रोहतास

पिछले दस महीने में बिहार घूमने आये 6.74 करोड़ पर्यटक

साल 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक रिकॉर्ड 6.74 करोड़ पर्यटक बिहार घूमने आये हैं. इनमें 6.70 करोड़ घरेलू और 3.62 लाख विदेशी पर्यटक हैं. इसका खुलासा पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से हो रहा है. राजगीर राज्य में पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है. कुल पर्यटकों में सबसे अधिक 3.26 करोड़ से अधिक पर्यटक राजगीर आये. राजगीर में मलमास मेले को लेकर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. बिहार में पर्यटकों का दूसरा पसंदीदा गंतव्य बोधगया है, जहां 1.59 करोड़ पर्यटक आये. अगर विदेशी पर्यटकों की बात करें तो उनका पसंदीदा पर्यटन स्थल गया और बोधगया है. जहां 60 और 50 हजार विदेशी पर्यटक आये थे.

Also Read: Bihar Tourism: नेचर सफारी से लेकर विश्व शांति स्तूप तक, राजगीर में घूमने के लिए है कई खूबसूरत जगह

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel