22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी पर हमला, बीजेपी को लुभाया, सम्राट चौधरी से विवाद को बताया अफवाह, जानिए और क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह अब पहले वाली गलती कभी नहीं करेंगे. कहा कि तेजस्वी ने खुद को आगे मुख्यमंत्री बनता नहीं देख नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नहीं बनने की बात सदन में कह कर उनका भी खेल बिगाड़ दिया है.

पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उनके विवाद की अफवाह उड़ायी जा रही है. उनका सम्राट से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. हम लोग अब लड़ने वाले नहीं हैं. हम लोग मिलकर भिड़ेंगे. भाजपा ने सम्राट को प्रदेश अध्यक्ष बना जदयू के थोड़े से बचे जनाधार को भी खत्म कर दिया. वह पटना के बापू सभागार में मंगलवार को सम्राट अशोक की जयंती समारोह में बोल रहे थे.

पटना का नाम बदलने की रखी मांग

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पटना का नाम बदलकर सरकार पाटलिपुत्र रखे. सम्राट अशोक पर टिप्पणी करने वाले साहित्यकार पर दर्ज केस की स्थिति सरकार स्पष्ट करे. कहा कि मुश्किल में होने पर ही नीतीश कुमार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की याद आती है. उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करती है. उन्होंने जनगणना के साथ ही जाति गणना कराने की मांग केंद्र सरकार से की.

तेजस्वी ने नीतीश का खेल बिगाड़ा

उपेंद्र ने कहा कि वह अब पहले वाली गलती कभी नहीं करेंगे. कहा कि तेजस्वी ने खुद को आगे मुख्यमंत्री बनता नहीं देख नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नहीं बनने की बात सदन में कह कर उनका भी खेल बिगाड़ दिया है. कहा कि हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में कुछ परिवारों से ही जज बनने से न्याय नहीं मिल रहा है.

Also Read: मनीष कश्यप को प्रोडक्शन वारंट पर ले गयी तमिलनाडु पुलिस, 31 मार्च से पहले होगी पेशी

उमेश कुशवाहा का उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा सम्राट अशोक के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. सामंतवादी सोच वालों की गोद में बैठकर उपेंद्र कुशवाहा कभी भी पिछड़े, दलित, पीड़ित और शोषित समाज का भला नहीं कर सकते. वे अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए समाज के लोगों को भटकाने का प्रयास जरूर कर रहें हैं, परन्तु यह प्रयास कभी भी सफल नहीं होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel