लाइव अपडेट
बिहार में 25 जुलाई से बारिश में आ सकती है कुछ कमी
पटना : बिहार में गंगा से सटे जिलों अच्छी बारिश होने के संकेत हैं. एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अगले 24 घंटे बिहार में कई जगहों पर ठनका गिरने की प्रबल आशंका है. गुरुवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना के मुताबिक 25 जुलाई से बारिश में कुछ कमी आ सकती है. हालांकि, ठनका की गतिविधियां बढ़ी हुई बनी रहेंगी.
बारिश के जिम्मेदार अक्षीय रेखा बिहार के गया से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसकी वजह से खासतौर पर दक्षिणी-पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश और उत्तर पश्चिमी बिहार में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि, बिहार में गुरुवार को बैरगनिया में 120 मिलीमीटर, महुआ में 110 मिलीमीटर, बेलसंड में 90,गौनाहा में 80, बड़हिया, बाघा और जंदाहा में 70-70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य के करीब रहा.