22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी में कौशल पर पटना में Y-20 चौपाल

युवाओं ने कहा कि 21वीं सदी में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है सदी के अनुरूप ट्रेनिंग. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं, समस्याओं के समाधान का कौशल भी युवाओं में विकसित करना होगा.

बिहार की राजधानी पटना में ‘बिहार के किशोर और युवा : आकांक्षाएं और अवसर, काम का भविष्य : उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल’ विषय पर आयोजित यूथ-20 चौपाल (Y20 Choupal) में पटना, सीतामगढ़ी और गया के 100 युवा शामिल हुए. बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) ने यूथ-20 सचिवालय के सहयोग से इसकी मेजबानी की. इसका उद्देश्य उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल पर युवा चर्चा को बढ़ावा देना था.

युवाओं के विचारों को सुने सरकार

इस यूथ चौपाल के जरिये एसटीसी-बीआरबी ने युवाओं को रचनात्मक नीतियों से जोड़ने की पहल की गयी. पटना में आयोजित यूथ चौपाल में सभी ने माना कि युवाओं को सशक्त बनाने में सरकार की अहम भूमिका है. इसके लिए युवाओं के विचारों को सरकार तक पहुंचाना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया कि सरकार को भी युवाओं के विचारों को सुनकर उसके अनुरूप नीतियां बनानी चाहिए. तभी समाज में समरसता आयेगी.

युवाओं को चाहिए 21वीं सदी के अनुरूप ट्रेनिंग

युवाओं ने कहा कि 21वीं सदी में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है सदी के अनुरूप ट्रेनिंग. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं, समस्याओं के समाधान का कौशल भी युवाओं में विकसित करना होगा. इसके लिए उन्हें अंग्रेजी भाषा के अलावा मार्केटिंग के गुण और बिजनेस प्रोपोजल बनाने संबंधी जानकारी होनी चाहिए. इसकी ट्रेनिंग उन्हें मिलनी चाहिए.

युवाओं पर केंद्रित योजनाओं में हो ज्यादा निवेश

होटल पाटलिपुत्र कांटिनेंटल में 25 मई को आयोजित वाई20 टॉक में 30 युवाओं ने भाग लिया. बाल रक्षा भारत के स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिस हेड राफे एजाज हुसैन ने कहा कि भारत सबसे युवा देश है. बिहार युवा राज्य है, क्योंकि यहां की आबादी में 35 साल या उससे कम उम्र के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए युवाओं पर केंद्रित योजनाओं में ज्यादा निवेश होना चाहिए.

अटल टिंकिरंग लैब्स में शामिल हों युवा

बिहार विद्यापीठ में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के चेयरमैन सह सीईओ विजय प्रकाश ने इंडस्ट्री 4.0 (उद्योग 4.0) और काम के भविष्य की प्रासंगिकता के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि युवाओं पर फोकस तो करना ही होगा, दिव्यांग युवा महिलाओं पर खास ध्यान देना होगा. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अटल टिंकरिंग लैब्स में शामिल हों.

Also Read: झारखंड: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूल की भूमिका पर सेव द चिल्ड्रेन की रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel