22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर

Naxali IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें आठ जवानों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई.

Naxali IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. हमले में 8 जवान शहीद हुए हैं.

Naxal Blast 6
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 8

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजपुर के कुटरू थाना क्षेत्र के के अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया.इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड के आठ जवान शहीद हो गए हैं. हमले में वाहन चालक की भी मृत्यु हो गई है.

Naxal Blast 2
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 9

नक्सलियों के विस्फोट से घटनास्थल में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो 10 फीट से ज्यादा गहरा है. हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन का एक हिस्सा पास के एक पेड़ पर जाकर अटक गया.

Naxal Blast 5
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 10

दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. अपना अभियान खत्म कर दल वापस लौट रहा था, इसी दौरान कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया.

Naxal Blast Ani
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 11

बीते दो सालों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक एमयूवी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी.

Naxal Blast 3
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 12

इधर, घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और इसलिए इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के प्रति जताई हैं.

Naxal Blast 7
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, ied ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर 13

Also Read: Chhattisgarh Naxal IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, IED विस्फोट में 9 जवान शहीद

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel