28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में दो बाइक की टक्कर में युवकों की मौत, बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में गयी जान

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. जानिए इन घटनाओं को..

बिहार में बीते 12 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय व जमुई समेत अन्य जिलों में भी सड़क पर मौत का तांडव देखने को मिला है. बेगूसराय में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक में आग लग गयी. पटना में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को ट्रक ने रौंद दिया. लखीसराय में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक की मौत हो गयी. जमुई में दो अलग-अलग सड़क हादसों में मौत की सूचना है.

बेगूसराय में दो बाइक की टक्कर, दो की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसे की चपेट में चार लोग आ गए. दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला के पास की है. शनिवार की सुबी तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है. भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. दोनों बाइकों में आग लग गयी. इस घटना में दो युवक जख्मी भी हुए हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ALSO READ: बिहार के जमुई में रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क दुघर्टना में 2 लोगों की मौत, आधा दर्जन बाराती हुए जख्मी

जमुई में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

जमुई जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. पहली घटना बीते शुक्रवार की देर रात जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के गुणसागर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ओटो में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये चालक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.दूसरी घटना जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित केनुहट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी.

ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में बाइक से गिरते ही पति-पत्नी को दूसरे वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, बेटा जख्मी

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो चालक मौत

लखीसराय के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई पथ में गुणसागर गांव के निकट जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सीएनजी ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की नोनगढ़ निवासी जयराम साहू के 33 वर्षीय पुत्र महावीर साव सीएनजी ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. शुक्रवार की शाम वह तेतरहाट से अपने घर नोनगढ़ जा रहा था. इसी बीच गुणसागर के निकट तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक महावीर साहू की मौत हो गयी. उसके मौत हो जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया एवं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक गाड़ी संख्या एच आर 38 डब्लू 2095 से दुर्घटना हुई है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है.

पटना में ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा

पटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को रौंद दिया. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा बाइपास की है. जहां एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र की है जहां एक अज्ञात वाहन ने महिला को रौंद दिया. महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. निसरपुरा निवासी सुरेंद्र मांझी की पत्नी राजधनी देवी सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. जहां किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया. परिजनों में कोहराम मचा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel