30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि भारत लॉकडाउन से कैसे बाहर निकलता है : कौशिक बसु

बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि देश इससे किस प्रकार बाहर निकलता है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था का परिदृश्य तबतक पूरी तरह बदल जाएगा.

कोलकाता : पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने बुधवार को कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये तत्काल लॉकडाउन की घोषणा कर सही निर्णय किया. उन्होंने कहा कि लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि देश इससे किस प्रकार बाहर निकलता है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था का परिदृश्य तबतक पूरी तरह बदल जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस समय मुख्य मसला खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति, रोजगार और प्रवासी कामगार हैं. इनका तत्काल समाधान होना जरूरी है. उद्योग मंडल बंगाल चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित वेबिनार (इंटरनेट के माध्यम से होने वाला सेमिनार) में कोरनेल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ने कहा, भारत ने तुरंत लॉकडाउन’ का जो निर्णय किया, वह सही था.

अब बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि देश इससे किस प्रकार बाहर निकलता है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था का परिदृश्य तबतब पूरी तरह बदल जाएगा.” विश्वबैंक के पूर्व अर्थशास्त्री बसु ने कहा कि केवल कर लाभ देना पर्याप्त नहीं है बल्कि गरीबों को प्रत्यक्ष रूप से नकदी के रूप में मदद की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel