21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI रेड पर बोली आम आदमी पार्टी, सिसोदिया के घर से सीबीआई को मिलेंगे पेंसिल और कॉपी

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी लोक सेवकों ने निविदा के बाद लाइसेंसधारियों को अनुचित तरीके से लाभ देने के इरादे से प्राधिकारी की मंजूरी के बिना उत्पाद नीति 2021-22 से संबंधित सिफारिश की और फैसला भी कर लिया.

सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 अन्य ठिकानों पर छापे मारे. आबकारी घोटाले के आरोप मे केंद्रीय एजेंसी ने सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. केन्द्रीय एजेंसी ने आईपीसी की धाराओं के तहत सिसोदिया के अलावा सीबीआई ने आरोपियों के रूप में तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी को नामजद किया है.

क्या है सीबीआई का आरोप: सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी लोक सेवकों ने निविदा के बाद लाइसेंसधारियों को अनुचित तरीके से लाभ देने के इरादे से प्राधिकारी की मंजूरी के बिना उत्पाद नीति 2021-22 से संबंधित सिफारिश की और फैसला भी कर लिया. सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिससे अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज, विभिन्न कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड आदि बरामद हुए हैं.

खास बातें:-

सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम समेत 15 आरोपियों पर आबकारी घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया है.

सीबीआई अधिकारियों ने सिसोदिया के घर के साथ साथ उनकी कारों की भी तलाशी ली है.

आज यानी शुक्रवार की रेड से पहले भी सीबीआई सिसोदिया के ठिकानों पर रेड कर चुकी है.

सीएम मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर समेत 15 आरोपियों के नाम शामिल.

आबकारी नीति और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री भी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी मुख्यालय ने सीबीआई को इस बारे में पत्र लिखा है.

आप नेता ने रेड को लेकर दिया यह बयान: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि सिसोदिया के घर सीबीआई को सिर्फ कॉपी-पेंसिल मिलेंगे. उन्होंने पूर्व की छामारियों का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली रेड में भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला था अब भी कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के यहां भी छापेमारी में सीबीआई को कुछ नहीं मिला था.

आमने-सामने बीजेपी और आम आदमी पार्टी: सीबीआई की रेड को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने खड़ी हो गई है. आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीबीआई इशारे पर काम कर रही हैं. आप ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल की प्रसिद्धि से बीजेपी डर गई है. वहीं बीजेपी ने भी आप पर पलटवार किया है. बीजेपी ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी से सवाल करते हुए कहा है कि आखिर नई शराब नीति में गड़बड़ी नहीं थी तो इसे वापस क्यों लेना पड़ा.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है वो शराब नीति जिसपर हो रही रेड पर रेड

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel