22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCD Election 2022: AIMIM और ASP गठबंधन कर लड़ेंगे दिल्ली एमसीडी का चुनाव, ‍BJP और AAP पर साधा निशाना

Delhi MCD Election 2022: सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और भीम आर्मी का संगठन आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन के तहत शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों की 100 वार्डों पर एमसीडी का चुनाव लड़ेंगे.

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रचारकों की लिस्ट के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया. इसी कड़ी में अब खबर है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का संगठन आजाद समाज पार्टी (ASP) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और भीम आर्मी का संगठन आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन के तहत शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों की 100 वार्डों पर एमसीडी का चुनाव लड़ेंगे. दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में में कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर दिल्ली एमसीडी का चुनाव लड़ेगी.

ऐसे होगा सीटों का बंटवारा: एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने पीसी में बताया कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 100 में ये 68 वार्ड चुनाव लड़ेगी. जबकि बाकी  32 वार्डों में आजाद समाज पार्टी अपनी किस्मत आजमाएगी. एआईएमआईएम दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने बताया कि दोनों पार्टियों के नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ने के फैसले को उनके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद ने अनुमति दी थी.

BJP और AAP पर लगाया आरोप: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दलों के नेताओं में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कलीमुल हफीज ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आप दोनों ने उन इलाकों की उपेक्षा की है जहां मुस्लिम और दलित रहते हैं. कलीम ने बताया कि दिल्ली की कुल आबादी में मुस्लिम 15 फीसदी और दलित 16 फीसदी हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव में AAP का बेड़ा पार लगाएंगे ये 30 स्टार प्रचारक जानिए कौन-कौन हैं शामिल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel