23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: Congress करेगी दिल्ली में वादों की बौछार, महिला सहित युवाओं को साधने का प्लान

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी 5 बड़े वादे करने जा रही है आइए जानते हैं इसके इसके बारे में

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनता से 5 महत्वपूर्ण वादे करने जा रही है. इन वादों को “गारंटी” के रूप में पेश किया जा रहा है, जिन्हें 6 से 11 जनवरी 2025 के बीच चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा. कांग्रेस के ये वादे दिल्ली की जनता के लिए बड़े पैमाने पर लाभकारी होने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस के इन गारंटियों को पार्टी के प्रमुख नेता, जैसे कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक तरीके से लॉन्च करेंगे.

महिलाओं के खाते में सीधे पैसे भेजना

कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए विशेष ध्यान देते हुए उनके खाते में सीधे पैसे भेजने की योजना बनाई है. इससे महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा मिल सकेगी.

स्वास्थ्य बीमा योजना

दिल्लीवासियों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

युवाओं को नौकरी की गारंटी

बेरोजगार युवाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा कर सकती है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

सभी के लिए राशन

कांग्रेस अपने पारंपरिक वोट बैंक को वापस पाने के लिए दिल्ली में सभी के लिए राशन योजना लागू करेगी. यह योजना खासकर गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

400 यूनिट तक मुफ्त बिजली

दिल्लीवासियों को 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। इस बारे में पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा घोषणा की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Burari Election News: मनोज तिवारी के बुराड़ी इलाकें में क्यों हार जाती है भाजपा? जानें इसका मुख्य कारण

यह भी पढ़ें.. Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel