नयी दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर ताजा स्थिति क्या है, रिलीफ कैंप में किस तरह लोगों की मदद की जा रही है इसकी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात के 1800 लोगों को 9 अलग- अलग अस्पताल में भेजा गया है.
अबतक हमारे पास 1637 कोरोना के मरीज है जिनमें 386 नये पॉजीटिव है . 38 लोगों की मौत हुई है. अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण है कि तबलीगी जमता के लोगों ने यात्राएं की.
रेलवे 3.2 लाख स्पेशल बेड तैयार कर रहा है जिसमें लगभग 20 हजार रेलवे कोच शामिल होंगे. 5 हजार कोच पर काम शुरू हो चुका है. दूसरी तरफ हवाईजहाज से जरूरी सामग्री जिसमें टेस्टिंग किट, दवाएं मंगवाई जा रही है.
नेशनल फार्मा सिटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने डिवाइस, संबंधित दवा पर 10 फीसद से अधिक कीमत वृद्धि पर रोक लगायी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी एक याचिका के तहत रिलीफ कैंप में ट्रेंड काउंसलर हों, सभी धर्मों के लीडर जाकर उनसे बात करें. किसी भी तरह की भ्रांति ना फेले इसके लिए स्पेशल आईडी बनी है.
इस ईमेल आईडी [email protected]लव अग्रवाल ने कहा, सोशल डिस्टेसिंग का हम सभी पालन करेंगे ऐसी उम्मीद है. आप जरूरी सामान खरीदते वक्त भी आपस में दूरी बनाये रखेंगे.
आर गंगा केटकर Indian Council of Medical Research (ICMR)ने बताया आजतक 47,951 किये गये हैं जिसमें 4562 में आईसीएमआर के लैंब में किये गये हैं. प्राइवेट लैंब में 816 किये गये हैं. आईसीएमआर लैब की संख्या 126 हो गयी है. 51 प्राइवेट लैब है जिन्हें टेस्ट की इजाजत दी गयी है.
गृहमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, लॉकडाउन सही तरीके से चल रहा है. राशन की सुविधा भी लोगों को आसानी से उपलब्ध है. प्रवाशी भारतीयों के लिए केंद्रशासित प्रदेश और राज्य दोनों खाने और रहने की व्यस्था कर रहे हैं. ताजा आकंड़े के अनुसार 21486 रिलीफ कैंप बनें हैं. जिसमें 675133 लोगों को रहने की व्यस्था है और लगभग 25 लाख लोगों को खाना दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमने ट्रेंड काउंसलर की व्यस्था हो.