22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली आने वालों को अब 14 की बजाय 7 दिन रहना होगा होम कोरेंटिन, कोरोना केस बढ़ते देख सरकार का फैसला

coronavirus in india: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अपने एक फैसले में बदलाव किया है. दिल्ली सरकार के नये आदेश के मुताबिक, दिल्ली के बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों को सात दिन होम कोरेंटिन रहना होगा. यह आदेश सभी घरेलू हवाई जहाज, रेल, बस से यात्रा करने वाले लोगों पर लागू होगा.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अपने एक फैसले में बदलाव किया है. दिल्ली सरकार के नये आदेश के मुताबिक, दिल्ली के बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों को सात दिन होम कोरेंटिन रहना होगा. यह आदेश सभी घरेलू हवाई जहाज, रेल, बस से यात्रा करने वाले लोगों पर लागू होगा.

इलाके के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले यात्री 7 दिन होम कोरेंटिन में रहें. इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऐसे यात्रियों के लिए सिर्फ सलाह दी थी कि दिल्ली आने पर यात्री अगले 14 दिन खुद को मॉनिटर करेंगे और अगर कुछ लक्षण आते हैं तो वह डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर या नेशनल कॉल सेंटर पर फोन करके सूचित करेंगे.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एयरपोर्ट, रेलवे और परिवहन विभाग यात्रियों का विवरण रोजाना राजस्व विभाग के प्रधान सचिव तथा दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी के चेयरमैन को देंगे. इस आदेश में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को दिल्ली आने पर 14 दिन के बजाय सात दिन के लिए होम कोरेंटिन में रहना होगा.

दिल्‍ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे

सरकार ने कहा है कि इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 23 हजार से ज्यादा हो गये हैं. अब तक दिल्ली में कोविड 19 संक्रमण के चलते 606 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्‍ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा ‌इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‌पिछले एक सप्ताह से हर दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 1298 मामले आए थे, लेकिन बुधवार को एक दिन में 1513 नए मामलों के साथ ही सारा रिकॉर्ड टूट गया. 24 घंटे में यह अबतक का सबसे ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 13497 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अभी तक इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 9542 है. इसमें से 299 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel