21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तबलीगी जमात ने बढ़ाया दिल्ली सरकार का सिरदर्द, कुल मरीजों की संख्या में 62 प्रतिशत निजामुद्दीन मरकज से जुड़े

देश की राजधानी delhi में coronavirus लगातार पैर पसार रही है. पिछले एक महीने में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी तक 525 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 329 मामले निजामुद्दीन के मरकज के हैं.

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस लगातार पैर पसार रही है. पिछले एक महीने में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी तक 525 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 329 मामले निजामुद्दीन के मरकज के हैं.

सात मौत, 19 डिस्चार्ज– राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के अनुसार इनमें से पांच लोग 60 वर्ष से अधिक के थे. वहीं कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या दिल्ली में 19 है.

219 लोगों पर मुकदमा– दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों सख्ती से पालन कराने में जुटी है. सोमवार को क्वारेंटाइन का उल्लघंन करने वाले 198 लोगों पर आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Also Read: महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर: अबतक 45 की मौत, गर्भवती ने तोड़ा दम, इस इलाके में संक्रमण फैला तो मच जाएगा हंगामा

कोरोना के चार हॉटस्पॉट- कोरोना वायरस के दिल्ली में 4 हॉटस्पॉट हो चुके हैं. ये वो जगह है जहां एक से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. दिलशाद गार्डन, निजामुद्दीन और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के बाद चौथा हॉटस्पॉट पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल बन चुका है. यहां पिछले तीन दिन में डॉक्टर सहित 6 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. हरियाणा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव दम तोड़ चुका है. चार में से तीन हॉटस्पॉट यमुनापार में हैं.

पांच सूत्रीय प्लान- दिल्ली सरकार ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए पांच सूत्रीय प्लान तैयार की है. इसके तहत दिल्ली में एक लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया जायेगा. साथ ही बड़े पैमाने पर क्वारेंटाइन बनाया जायेगा. सरकार ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से भी तेजी से भारत में जांच होगी. इसके अलावा, सरकार ने अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों के लिए प्राइवेट अस्पताल अधिग्रहण करेगी.

निजामुद्दीन मरकज ने संख्या बढ़ाया– 30 मार्च को दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई. अब तक दिल्ली में 329 संक्रमित मरीज निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि सरकार ने निजामुद्दीन मरकज मामला आने के बाद अपनी रणनीति फिर से बनानी शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel