26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Sankalp Patra: बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

BJP Sankalp Patra: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने शनिवार को संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया.

BJP Sankalp Patra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र का तीसरा भाग शनिवार को जारी किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद.

अमित शाह ने बताया, कैसे तैयार हुआ बीजेपी का घोषणापत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बीजेपी के लिए हमारा संकल्प पत्र हमारे कामों की सूची है. ये झूठे वादे नहीं हैं. 2014 से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में परफॉरमेंस की राजनीति स्थापित की है. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे क्लस्टरों, असंगठित मजदूरों, मध्यम वर्ग, पेशेवरों, व्यापारियों और झुग्गीवासियों के साथ बैठकें और परामर्श किया. 1.08 लाख से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए। 62 तरह की समूह बैठकें हुईं. इस तरह हमारा घोषणापत्र अस्तित्व में आया.”

यह भी पढ़ें: BJP: हर बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही भाजपा

शाह ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चला रहे हैं जो अपने वादे पूरे नहीं करती और फिर झूठ का पुलिंदा और मासूम चेहरा लेकर सामने आ जाते हैं. अपने राजनीतिक जीवन में मैंने इतना झूठा व्यक्ति कभी नहीं देखा. मुझे ऐसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं आश्वस्त हूं.”

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस ने केजरीवाल को इंडिया गठबंधन से बाहर होने की दी चुनौती

केजरीवाल ने स्कूल, मंदिर और यहां तक ​​कि गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि वे रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें बंद कराएंगे. रिहायशी इलाकों की तो बात ही छोड़िए, अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, मंदिर और यहां तक ​​कि गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने इनके आसपास शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस दे दिए. हजारों करोड़ का शराब घोटाला हुआ और यह घोटाला उनके शिक्षा मंत्री ने किया. यह अभूतपूर्व था. जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि गर्व से जेल के अंदर ही सीएम बने रहे.”

दिल्ली के लोग यमुना में आपकी विश्व प्रसिद्ध डुबकी का इंतजार कर रहे : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उन्होंने वादा किया था कि वे 7 साल में यमुना नदी को शुद्ध करेंगे और इसे लंदन की टेम्स नदी की तरह बदल देंगे. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वे दिल्लीवासियों के सामने यमुना में डुबकी लगाएंगे. अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के लोग यमुना में आपकी विश्व प्रसिद्ध डुबकी का इंतजार कर रहे हैं. अगर यमुना में नहीं, तो वे महाकुंभ में जाकर अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए वहां डुबकी लगा सकते हैं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel