22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Narela Fire: गैस लीक से नरेला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Delhi Narela Fire: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में छह घायल हो गए है.

Delhi Narela Fire: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में छह घायल हो गए है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना गया था और एक पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि सूखी मूंग दाल का प्रसंस्करण करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है. अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ श्रमिक उसमें फंस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

नौ लोगों की बचाई गई जान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि अस्पताल पहुंचने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य घयल हुए लोगों का इलाज जारी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग लगने का कारण पाइपलाइन में से एक से गैस का रिसाव होना है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Ramoji Rao: ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

Also Read: नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, इन पड़ोसी देशों के प्रमुख बनेंगे गवाह

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel