26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली : घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 1 हजार का जुर्माना, 8 प्वाइंट में पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली के लोग अभी तक पूरी तरह से बाढ़ के उभर भी नहीं पाए है और अब दिल्ली में मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है. बीते सोमवार को जारी एक नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक डेंगू के कुल 187 मामले सामने आ चुके हैं.

Dengue In Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद अब दूसरे परेशानी ने कदम रख दिया है. जी हां, राजधानी के लोग अभी तक पूरी तरह से बाढ़ के उभर भी नहीं पाए है और अब दिल्ली में मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है. बीते सोमवार को जारी एक नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक डेंगू के कुल 187 मामले सामने आ चुके हैं. ये 2018 के बाद से इस अवधि के दौरान सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार भी इसे लेकर सख्त है और लोगों ने लिए मंत्रालय ने एडवाईजरी जारी की है. आइए जानते है विस्तार से…

  1. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में डेंगू के लिए सकारात्मक पाए गए नमूनों की सीरोटाइपिंग से उनमें से अधिकांश में टाइप -2 तनाव की उपस्थिति की पुष्टि हुई है. डेंगू वायरस टाइप-2 को सबसे गंभीर माना जाता है और इसमें रक्तस्रावी बुखार और मृत्यु का कारण बनने की प्रवृत्ति होती है.

  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने और डेंगू के मामलों की संख्या से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया और इस मामले पर अहम चर्चा की.

  3. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि इलाके के जिन घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया जाएगा उनपर जुर्माना बढ़ा दिया गया है. ब्रीडिंग पाए जाने पर प्रति परिवार जुर्माना 500 से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है जबकि प्रति वाणिज्यिक प्रतिष्ठान जुर्माने की यह राशि 5,000 रुपये कर दी गयी है.

  4. दिल्ली में डेंगू से संक्रमित 20 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, जिनमें से 19 में गंभीर स्वरूप ‘टाइप 2’ के होने का पता चला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाने पर चर्चा की.

  5. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में डेंगू के मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करने और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.” सोमवार को जारी एक नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक डेंगू के कुल 187 मामले सामने आ चुके हैं. ये 2018 के बाद से इस अवधि के दौरान सामने आए सबसे अधिक मामले हैं.

  6. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर मामलों पर काबू पा लिया गया है और अब तक कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है. यह मामले हल्के प्रकृति के हैं. साथ ही अधिकारी ने कहा, हम फॉगिंग और मच्छरों की निगरानी और नियंत्रण जैसे अन्य निवारक उपायों को भी तेज करने पर विचार कर रहे हैं.

  7. मैक्स हॉस्पिटल, साकेत के इंटरनल मेडिसिन के निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू के अनुसार, DENV 2 डेंगू शॉक सिंड्रोम का कारण बन सकता है और बहु-अंग विफलता का कारण भी बन सकता है. उन्होंने कहा, ‘किसी को बेहद सावधान रहना होगा; यदि आप DENV टाइप-2 से पीड़ित हैं, तो जटिलताओं का जोखिम अधिक है.’

  8. डॉ. टिक्कू ने यह भी कहा कि अगर किसी को बुखार है तो शुरुआती जांच सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने निवासियों को सभी सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए कहा, ‘मच्छरों के काटने से खुद को बचाने के लिए पतलून, लंबी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं. यदि कोई डेंगू से पीड़ित है तो पर्याप्त पानी का सेवन भी बहुत महत्वपूर्ण है.

मच्छरों से बचाव के तीन प्रमुख उपाय

  • मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें.

  • बाहर जाते समय, पूरी बाजू की शर्ट और पूरी पैंट पहनें.

  • खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें.

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel