22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi News: धू-धूकर जलने लगा राजौरी गार्डन स्थित रेस्टोरेंट, आग बुझाने में दमकल कर्मियों के भी छूटे पसीने, देखें Video

Delhi News: दिल्ली में सोमवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. राजौरी गार्डन स्थित रेस्तरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग बुझाने में 10 दमकल की गाड़ियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Delhi News: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई. वहीं रखे सामान भी जलने लगे. आग भड़कता देख फायर ब्रिगेड को फोन किया गया.आनन-फानन में 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग दिल्ली के जंगल जंबूरी रेस्तरां में लगी थी.

मेट्रो स्टेशन के सामने है रेस्टोरेंट

जंगल जंबूरी रेस्तरां राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने है. हादसे में पूरा रेस्तरां जलकर खाक हो गया है. आग की लपट और धुएं से पूरा इलाका दहल गया. रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर है. नीचे कई दुकानें भी हैं. ऐसे में आग के और ज्यादा फैसले से इन दुकानों के भी जलने का डर था. हालांकि आग के बहुत ज्यादा भड़कने से पहले ही दमकल की टीम ने इस पर काबू पा लिया.

आग के कारणों का पता नहीं चला

आग के कारण रेस्टोरेंट में रखे सामान जलकर खाक हो गये. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. न ही कोई घायल हुआ है. वहीं, आग कैसे लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

Also Read: Jewar International Airport पर फ्लाइट की पहली लैंडिंग, यूपी-नोएडा वालों को मिली बड़ी खुशखबरी, देखें VIDEO

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel