28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hindu College : डाॅ नौशाद अली ने कहा-प्रतियोगिता जीत-हार का नहीं बौद्धिक विकास का पर्याय

Hindu College :हिंदू महाविद्यालय के हिंदी विभाग की साहित्य सभा ने अपने वार्षिक साहित्योत्सव अभिधा 24 के अंतर्गत प्रतियोगिता श्रृंखला का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत साहित्यिक प्रश्नोत्तरी के साथ हुई. इस अवसर पर डाॅ नौशाद अली ने कहा कि प्रतियोगिता जीत-हार का नहीं बौद्धिक विकास का पर्याय है. उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभागियों को […]

Hindu College :हिंदू महाविद्यालय के हिंदी विभाग की साहित्य सभा ने अपने वार्षिक साहित्योत्सव अभिधा 24 के अंतर्गत प्रतियोगिता श्रृंखला का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत साहित्यिक प्रश्नोत्तरी के साथ हुई. इस अवसर पर डाॅ नौशाद अली ने कहा कि प्रतियोगिता जीत-हार का नहीं बौद्धिक विकास का पर्याय है. उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं.

प्रथम चरण में आठ टीम हुई सलेक्ट


इस साहित्यिक प्रश्नोत्तरी में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. अलग-अलग महाविद्यालयों के दो-दो प्रतिभागियों की टीम थी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई प्रथम चरण से कुल 8 टीमों का चयन हुआ जो दूसरे और तीसरे चरण में पहुंची. अभिधा 24 के संयोजक डॉ नौशाद अली ने प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं की घोषणा की. दौलतराम महाविद्यालय की टीम से आकांक्षा भारद्वाज और अमीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. देशबंधु महाविद्यालय की टीम से सना परवीन और चंचल सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं जाकिर हुसैन महाविद्यालय की टीम से देवांश पाण्डेय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता टीम के प्रतिभागियों को अभिधा 2024 के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. हालांकि अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार


इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नीलम सिंह और डॉ नौशाद अली ने की. प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी साहित्य सभा के अध्यक्ष आकाश मिश्रा एवं संयोजक जसविंदर सिंह की देख-रेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ. वही कार्यक्रम से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां महासचिव मो आरिश, मीडिया प्रभारी बलराम ,सचिव अमित अंबेडकर, कोषाध्यक्ष शिवम् मिश्र, सहसचिव रक्षित कपूर, कक्षा प्रतिनिधि कीर्ति, एवं हिमांशु, मोहित, कृतिका, तन्नू, यश, यशवंत और अजीम द्वारा विधिवत रूप से संचालित की गईं. प्रतियोगिता के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ नौशाद अली ने दिया और प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकानाएं दीं.

Also Read :Hindu College में मातृभाषा सप्ताह: प्रो मेहता बोले- ग्लोबलाइजेशन ने भाषाओं को गंभीर क्षति पहुंचाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel