23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jewelry Loot Case : दिल्ली की जेवर दुकान से लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, कालका एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 86 लाख के जेवर के साथ दबोचा

Jewelry Loot Case, Jharkhand News, हजारीबाग रोड (लक्ष्मी नारायण पांडेय) : दिल्ली के रोहिणी बस पड़ाव के पास एक जेवर दुकान से तीन दिन पूर्व भीषण लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला स्थित अपने घर भाग रहे दो अपराधियों को शनिवार की अहले सुबह हजारीबाग रोड आरपीएफ की टीम ने कालका एक्सप्रेस के एसी कोच ए 2 से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरपीएफ को सोने चांदी के 1 किलो 800 ग्राम जेवर मिले हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 86 लाख 40 हजार रुपये है.

Jewelry Loot Case, Jharkhand News, हजारीबाग रोड (लक्ष्मी नारायण पांडेय) : दिल्ली के रोहिणी बस पड़ाव के पास एक जेवर दुकान से तीन दिन पूर्व भीषण लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला स्थित अपने घर भाग रहे दो अपराधियों को शनिवार की अहले सुबह हजारीबाग रोड आरपीएफ की टीम ने कालका एक्सप्रेस के एसी कोच ए 2 से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरपीएफ को सोने चांदी के 1 किलो 800 ग्राम जेवर मिले हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 86 लाख 40 हजार रुपये है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एसपी रोहिणी दिल्ली के द्वारा हजारीबाग रोड आरपीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के रोहिणी में एक बड़ी लूट की घटना एवं हत्या की घटना को अंजाम देकर कुछ अपराधी दिल्ली कालका मेल से भाग रहे हैं. उक्त ट्रेन कुछ देर में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के द्वारा एक टीम बनाकर कालका एक्सप्रेस को हज़ारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 में इंतजार किया जाने लगा.

ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ की टीम ने उक्त बोगी को पूरी तरह से दोनों ओर से घेर लिया. ट्रेन के बर्थ नम्बर 16 व 18 में यात्रा कर रहे दो अपराधी को लूट के सामान के साथ आरपीएफ की टीम को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. इस गिरफ्तारी की सूचना रोहणी दिल्ली को दे दी गयी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों अपराधी पीटू शेख पिता स्व. साधु शेख 27 घर पाइकार जिला बीरभूम पश्चिम बंगाल तथा अहमद उम्र 30 वर्ष पिता स्व. मियादिन शेख जे जे कॉलोनी बबाना नार्थ वेस्ट दिल्ली है. गिरफ्तार अपराधी ने तीन दिन पूर्व रोहिणी दिल्ली के एक जेवर दुकान में आठ अपराधी साथी की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कबूल किया.

आरोपी ने कहा कि अपने हिस्से के जेवर के साथ अपने घर भाग रहा था. साथ ही उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही किसी आपराधिक घटना की सजा काट कर दिल्ली जेल से छूट कर बाहर आया था और इस लूट की घटना को अंजाम दिया. बेफिक्र हो कर अपने घर के लिए दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा था. उसे पता नहीं था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है. साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इस लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल एक और अपराधी साथी इसी ट्रेन से यात्रा कर बंगाल के आसनसोल जा रहा है, लेकिन जब तक उक्त जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को मिली तब तक कालका मेल ट्रेन यहां से खुल चुकी थी, लेकिन तीसरे अपराधी के पकड़ने को लेकर ट्रेन को पारसनाथ, गोमो एवं धनबाद स्टेशन में भी छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. बताते चलें कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कालका एक्सप्रेस को हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर पांच मिनट अधिक देर तक रोका गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि अभी गिरफ्तार अपराधियों से और पूछताछ की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel