23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कभी किसी पार्टी को सिर पर नहीं बैठाया, मुकाबला होगा दिलचस्प

Laxmi Nagar Assembly constituency: लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है. इस सीट पर अभी बीजेपी के विधायक है, इसलिए पार्टी सीट को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी, जबकि आप इसे दोबारा अपने खाते में करने की जंग लड़ रही है.

  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

Laxmi Nagar Assembly constituency : लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुमार है. यह विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है. यहां पहली बार चुनाव 2008 में हुए थे, वर्तमान में यहां से बीजेपी नेता अभय वर्मा सांसद हैं.

लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास


लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के मध्य में स्थित है. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर भी है. आम लोगों के बाजारों की वजह से यह इलाका काफी चर्चित भी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के अभय वर्मा विजयी हुए थे, उन्होंने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को पराजित किया था. 2015 के चुनाव में आप नेता नितिन त्यागी विजयी हुए थे, उन्होंने बीजेपी के बीबी त्यागी को हराया था. 2013 में भी लक्ष्मी नगर से आप नेता विनोद कुमार बिन्नी विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस नेता को अशोक वालिया को पराजित किया था. 2008 में लक्ष्मीनगर सीट कांग्रेस के पास थी अशोक वालिया ने बीजेपी नेता मुरारी सिंह पंवार को हराया था.

2025 में क्या है स्थिति


लक्ष्मीनगर सीट पर कभी भी किसी खास पार्टी का कब्जा नजर नहीं आता है. पिछले चुनाव में पूर्वी दिल्ली के दस में से 7 सीट आम आदमी के पास थे, बावजूद इसके 2020 के चुनाव में आप यहां अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी. आम आदमी पार् किसी भी हाल में इस सीट को वापस अपने पास लाना चाहती है, उसने बीबी त्यागी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस ने सुमित शर्मा को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़ें : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर नहीं है किसी पार्टी का दबदबा, दलबदलुओं ने किया है राज

 तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर AAP का कब्जा, बीजेपी किला ध्वस्त करने में जुटी

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel