24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Shops Closed : कल शराब की दुकानें रहेंगी बंद, आया आदेश

Liquor Shop Closed : दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. चुनाव के रिजल्ट के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है.

Liquor Shops Closed : दिल्ली में शराब की दुकान 8 फरवरी यानी शनिवार को बंद रहेंगी. इस बाबत आदेश जारी किया गया है. सरकार ने विधानसभा चुनावों के कारण ड्राई डे का ऐलान किया है. इस दौरान शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक सभी शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. ऐसा इसलिए ताकि किसी भी तरह से मतदान प्रभावित न हो. गजट अधिसूचना के अनुसार, शनिवार 8 फरवरी को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

8 फरवरी को शराब की दुकानें बंद

दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत “ड्राई डे ” का ऐलान किया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश दिया जाता है कि 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) ड्राई डे रहेगा. इस आदेश का पालन भी किया गया. अधिसूचना के अनुसार, विधानसभा चुनावों के रिजल्ट की वजह से 8 फरवरी को भी मतगणना के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां में भी नहीं परोसी जाएगी शराब

अधिसूचना में इस बात का भी उल्लेख है कि नॉन प्रोपराइटरी वाले क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान, जिनमें शराब रखने और आपूर्ति के लिए कई श्रेणियों के लाइसेंस रखने वाले प्रतिष्ठान भी शामिल हैं, को भी लोगों को शराब नहीं परोसनी चाहिए.

दिल्ली और हरियाणा में दी गई थी छुट्टी

दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दिल्ली चुनाव 2025 में मतदान के कारण बुधवार, 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान किया था. दिल्ली ने अपने अगले मुख्यमंत्री के लिए मतदान 5 फरवरी को किया. आधिकारिक अधिसूचना में सरकारी कार्यालय, स्थानीय या स्वायत्त निकाय के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बंद रखने का आदेश दिया गया था. अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय/स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel