23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Dwarka Rally: पीएम मोदी AAP पर गरजे – दिल्ली को झूठ-लूट से मुक्त कराना है

PM Modi Dwarka Rally: द्वारका रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को मॉर्डन शहर बनाना चाहती है. इसकी झलक द्वारका में दिखी जहां केंद्र ने भव्य यशोभूमि बनाया. उन्होंने कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए.पीएम मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

PM Modi Dwarka Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए द्वारका में रैली की. इसमें उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दिल्ली ने ठान लिया है कि अबकी बार डबल इंजन की सरकार होगी. उन्होंने कहा, ‘इस बार मुझे डबल इंजन की सरकार बनाने और जनता की सेवा करने का मौका दीजिए.’

डबल इंजन की सरकार बनाने का दें मौका- पीएम मोदी

द्वारका रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को मॉर्डन शहर बनाना चाहती है. इसकी झलक द्वारका में दिखी जहां केंद्र ने भव्य यशोभूमि बनाया. उन्होंने कहा, “यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए. मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आपने मुझे कई बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. अब मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मुझे दिल्ली के लिए भी काम करने का मौका दें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.”

आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “दिल्ली से लूटे गए पैसों से आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में अपने राजनीतिक हित साध रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को टकराव वाली सरकार की नहीं, बल्कि विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ समन्वय करने वाली सरकार की जरूरत है. हमें एक साथ मिलकर दिल्ली को झूठ और लूट से मुक्त कराना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी दिल्ली में सभी गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने में मदद करेगा, यह मेरी गारंटी है.”

Also Read: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel