25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को अगले सत्र में प्रमोशन दें, राहुल गांधी की UGC से मांग

Rahul Gandhi demands to UGC cancel examination and promte them in next session : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रोन्नत कर देना चाहिए.

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रोन्नत कर देना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाये गये ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर यह आरोप भी लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कोविड ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के हमारे छात्रों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है. कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कराना पूरी तरह अनुचित है.”

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ आईआईटी और कई कॉलेजों ने परीक्षा रद्द कर बच्चों को प्रोन्नति दी है, लेकिन यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.” उन्होंने कहा कि यूजीसी को विद्यार्थियों की आवाज सुननी चाहिए और परीक्षाएं रद्द कर उन्हें उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नति देनी चाहिए.

राहुल गांधी ने आज अपना वीडियो ट्‌वीट कर यह मांग रखी. कांग्रेस का यह कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में छात्रों की सुरक्षा के लिए यूजीसी को परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना छात्रों के हित में नहीं है, इसलिए कांग्रेस छात्रों के हित में परीक्षाएं रद्द कर प्रोन्नति देने की मांग कर रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel