22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shakur Basti Assembly Election Result 2025: शकूर बस्ती से AAP को झटका, बीजेपी ने जीती सीट

Shakur Basti Vidhan Sabha Chunav Result 2025: शकूर बस्ती विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनटती बढ़ती चली गई. वैसे-वैसे यह सीट बीजेपी के कब्जे में आई.

Shakur Basti Assembly Election Result 2025: शुरू में शकूर बस्ती विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनटती बढ़ती चली गई. वैसे-वैसे यह सीट बीजेपी के कब्जे में आई और पार्टी यह सीट जीत गई. वहीं आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन को तगड़ा झटका लगा है.

उम्मीदवारपार्टीवोट
करनैल सिंह्रबीजेपी56869 
सतीश कुमार लूथरकांग्रेस5784 
सत्येंद्र जैनAAP35871 
विजय कुमारBSP164 
तमन्नायुवा भारत राष्ट्रसेवा पार्टी115 
राजेश गुप्ताभारत लोक सेवक पार्टी100 
जुगल चावलाइंडिपेंडेंट76 

7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शकूर बस्ती से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि 20 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें 14 के पत्र को स्वीकार कर लिया गया था. बाद में केवल 7 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं, जिनके बीच मुकाबला है.

सत्येंद्र जैन को बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार से कड़ी टक्कर

आप के विधायक सत्येंद्र जैन को बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीश लूथर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है. जैन पिछले दो साल से जेल में बंद थे और पिछले साल अक्टूबर में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है. जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. ईडी ने उन्हें 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.

पिछले चुनाव का रिपोर्ट कार्ड

2015 विधानसभा चुनाव में आप के सत्येंद्र जैन ने बीजेपी के उम्मीदवार एससी वत्स को हराया था. जैन को कुल 51530 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवा को कुल 48397 वोट से ही संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस उम्मीदवार चमन लाल शर्मा तीसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें केवल 4812 वोट ही मिले थे. इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार की शर्मनाक हार हुई थी.
2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर से बीजेपी उम्मीदवार एससी वत्स को हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस बार के चुनाव में जैन को 51165 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 43573 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार देव राज अरोड़ा को केवल 33382 वोट मिले. कांग्रेस को उम्मीदवार बदलने का कोई फायदा नहीं मिला था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel