24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sheesh Mahal Controversy: संजय सिंह और सौरव भारद्वाज ने पीएम आवास पहुंचने की कोशिश की, बीजेपी ने लगाया आरोप

Sheesh Mahal controversy BJP accuses Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच 'शीश महल' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दोनों ओर से जुबानी जंग जारी है.

Sheesh Mahal controversy BJP accuses Arvind Kejriwal : बीजेपी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास को लेकर लगातार हमला कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने अपने आवास को शीश महल का रूप दिया. उसमें कराड़ों रुपये खर्च किए गए. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी इस आरोप को गलत बता रही है. बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बाद में आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें फिर से रोक दिया. जिसके बाद आप नेताओं ने धरना दिया.

आप ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए किया था आमंत्रित

बीजेपी के ‘शीश महल’ के मुद्दे पर तंज किए जाने के जवाब में आप ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने के लिए आमंत्रित किया था. जब संजय सिंह और सौरव भारद्वाज को रोक दिया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा का झूठ आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया है. भाजपा ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर सोने से बना मिनी बार, स्विमिंग पूल और कमोड है. हालांकि, उन्होंने हमें अंदर जाने और जनता को सच्चाई दिखाने की अनुमति नहीं दी.’’ ‘‘अब वे हमें प्रधानमंत्री आवास की वास्तविकता बताने से भी रोक रहे हैं, जो 2700 करोड़ की लागत से बना है.’’

बीजेपी ने मुख्यमंत्री आवास का वीडियो किया जारी

बीजेपी लगातार दावा करती आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास को ‘‘शीश महल’’ में बदल दिया गया. बीजेपी विधानसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान में ‘‘शीश महल’’ के मुद्दे पर ‘आप’ को घेरने में लगी है. इसी क्रम में बुधवार को पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास का वीडियो जारी किया. शीश महल को लेकर बीजेपी ने पोस्टर भी जारी किया और केजरीवाल पर हमला बोला.

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस के बजाय केजरीवाल का समर्थन करेगी सपा और तृणमूल कांग्रेस

केजरीवाल ने शीश महल में शराब कारोबारियों का पैसा लगाया : बीजेपी

दिल्ली सीएम आवास पर सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अभी तक कहा जा रहा था कि 50 करोड़ रुपए का यह घोटाला सिर्फ कागजों पर है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों ने अपना पैसा शीश महल में लगाया है. जिन ठेकेदारों के लिए ओवर-इनवॉइसिंग की गई है, जैसा कि सीएजी रिपोर्ट में आया है, उनका पैसा भी इस शीश महल में लगा है और जल्द ही हम सबूतों और तथ्यों के साथ यह दिखाएंगे. ये सभी भ्रष्ट लोग अरविंद केजरीवाल को अपना सबसे बड़ा भ्रष्ट भाई मानते हैं और उनका काला पैसा इस शीश महल में लगा है. अरविंद केजरीवाल जनता के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया के सामने नहीं आते.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, भाजपा ने जारी किया बंगले का वीडियो

केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक आवास पर लगे गंभीर आरोप

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल अक्टूबर में छह, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था. तब से यह बंगला कथित रूप से महंगी फिटिंग और अन्य सामानों को लेकर विवाद का केंद्र बना हुआ है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel