22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: भाजपा ऐसे विधायकों को नहीं देगी टिकट ? जमीनी कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा उम्मीदवार

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रुपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कई बड़े नेता मौजूद है. बैठक की बात करें तो ये अगले तीन दिनों तक चलने वाली है.

Gujarat BJP Core Committee Meeting: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा चुका है जिसके बाद सभी पार्टियां और सक्रिय हो गयी है. पिछले 27 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इस बार गुजरात में भाजपा की राह आसान नहीं दिख रही है. भाजपा को यहां कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ से भी चुनौती मिल रही है. इस बीच टिकट के वितरण को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है. भाजपा ने सभी सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों से नाम आमंत्रित किये थे जिसके बाद 182 सीटों से कुल 4,000 के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रुपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कई बड़े नेता मौजूद है. बैठक की बात करें तो ये अगले तीन दिनों तक चलने वाली है. भाजपा गुजरात में आज जिन सीटों पर मंथन कर रही है उनमें मोरबी और राजकोट जिले की सीटें भी शामिल हैं. यही नहीं, गुजरात की साबरकांठा, बनासकांठा, नर्मदा, ताप्ती की सीटें पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है.

Also Read: Gujarat Election 2022:गुजरात चुनाव से पहले BJP को झटका, पूर्व MP प्रभातसिंह चौहान ने थामा कांग्रेस का हाथ
गुजरात में भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता में

गुजरात समाचार ने जो खबर प्रकाशित की है उसके अनुसार भााजपा चाहती है कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द से जल्द हो जाए ताकि उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में प्रचार करने का समय मिल जाए. यहां चर्चा कर दें कि गुजरात में भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता में है जबकि कई विधायक दशकों से सत्ता में हैं. ऐसे में एंटी इनकंबेंसी का भी खतरा पार्टी के लिए एक चुनौती है. इसका मुकाबला करने के लिए भाजपा नो-रिपीट फॉर्मूला अपनाने पर विचार कर सकती है. भाजपा पुराने विधायकों को ज्यादातर सीटों को काट सकती है. 4,000 आवेदनों में से 182 उम्मीदवारों के बीच टिकट बांटना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.

भाजपा मतदाताओं को देगी संदेश

गुजरात समाचार पर छपी खबर के अनुसार भाजपा भाई-भतीजावाद से बचकर चलने पर विचार कर रही है. पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में भरोसा करेगी. इसके जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने का प्रयास करेगी कि आम लोगों को भी पार्टी अवसर प्रदान करती है. यही नहीं भाजपा मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि पार्टी ने प्रदर्शन नहीं करने वाले विधायकों को हटा दिया है.

दो चरण में वोटिंग

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान का दिया गया है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण कर अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होगी. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग करवायी जाएगी जबकि चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel